गणतंत्र दिवस 2026 पर आरपीएफ-आरपीएसएफ के जांबाज़ों को राष्ट्रपति पदक

New Delhi news गणतंत्र दिवस 2026 के पावन अवसर पर भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेल सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के उत्कृष्ट अधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक (पीएसएम) तथा मेधावी सेवा पदक (एमएसएम) से नवाजा। यह सम्मान उनकी समर्पित सेवा, व्यावसायिकता और रेल सुरक्षा में अनुकरणीय योगदान के लिए दिया गया।

राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक (पीएसएम)

विशेष सेवा के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक (पीएसएम) दक्षिण मध्य रेलवे की महानिरीक्षक अरोमा सिंह ठाकुर को प्रदान किया गया। यह सम्मान उनकी उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और दीर्घकालिक विशिष्ट सेवा के लिए दिया गया।

मेधावी सेवा पदक (एमएसएम) के विजेता

कर्तव्यनिष्ठा और सूझबूझ से भरी बहुमूल्य सेवा के लिए एमएसएम से सम्मानित हुए:

  • उत्तम कुमार बंद्योपाध्याय, सहायक सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण मध्य रेलवे
  • कल्याण देओरी, सहायक कमांडेंट, आरपीएसएफ
  • बलवान सिंह, निरीक्षक, उत्तरी रेलवे
  • प्रफुल चंद्र पांडा, निरीक्षक, पूर्वी तट रेलवे
  • प्रकाश चरण दास, निरीक्षक, पूर्वी तट रेलवे
  • मुकेश कुमार सोम, निरीक्षक, आरपीएसएफ
  • पप्पला श्रीनिवास राव, उप निरीक्षक, पूर्वी तट रेलवे
  • अनवर हुसैन, उप निरीक्षक, पश्चिमी रेलवे
  • श्रीनिवास रावुला, उप निरीक्षक, दक्षिण मध्य रेलवे
  • शिव लहरी मीना, सब इंस्पेक्टर, आरपीएसएफ
  • दिक्कला वेंकट मुरली कृष्णा, सहायक सब इंस्पेक्टर, पूर्वी तट रेलवे
  • संजीव कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर, उत्तरी रेलवे
  • महेश्वर रेड्डी करनाती, हेड कांस्टेबल, दक्षिण मध्य रेलवे
  • सी. इयाया भारती, हेड कांस्टेबल, दक्षिणी रेलवे
  • मोहम्मद रफीक, कांस्टेबल, आरपीएसएफ
  • New Delhi news
यहां से शेयर करें