Noida Crafts Haat: उत्तर प्रदेश दिवस पर होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम, नोएडा शिल्प हाट परिसर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी

Noida Crafts Haat: नोएडा में कल (24 जनवरी) से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत की थीम पर किया जायेगा। जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर-33 स्थित नोएडा शिल्प हाट परिसर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।

उत्तर प्रदेश की स्थापना को यादगार बनाए रखने तथा प्रदेश की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं विकासात्मक उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय 24 से 26 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का औपचारिक शुभारंभ 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे नोएडा शिल्प हॉट में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी सुनील कुमार शर्मा करेंगे। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर  नोएडा शिल्प हाट परिसर में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।  बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार द्वारा अब तक की गई तैयारियों से सीडीओ को अवगत कराया गया। इस दौरान मंच व्यवस्था, प्रदर्शनी क्षेत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आमंत्रण व्यवस्था, विभागीय सहभागिता, सम्मान समारोह, सुरक्षा, स्वच्छता, विद्युत, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सहित सभी प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।  सीडीओ ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत की थीम पर किया जा रहा है। शासन के निदेर्शानुसार राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित होगा, जबकि जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा शिल्प हाट को मुख्य आयोजन स्थल के रूप में चयनित किया गया है। यहां तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक एवं विकासपरक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

कार्यक्रम में लगभग 120 स्टॉल लगाएं गए
बैठक में बताया गया कि नोएडा शिल्प हाट परिसर में एक जनपद-एक उत्पाद, स्टार्टअप, ईज आॅफ डूइंग बिजनेस, मिशन शक्ति, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों तथा विभिन्न जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनियों के लगभग 120 स्टॉल लगाएं गये है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं, महिलाओं, किसानों, शिल्पकारों, उद्यमियों एवं अन्य प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किए जाने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस-2026 केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि प्रदेश की पहचान, गौरव एवं विकास यात्रा को प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम है। सभी विभाग पूरी जिम्मेदारी एवं समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि यह आयोजन जनसहभागिता के साथ भव्य, अनुकरणीय एवं स्मरणीय बन सके।

यह भी पढ़ें: Greater Noida Industrial Area, Surajpur: जनपद का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू, विधायक तेजपाल नागर ने एनपीसीएल के अधिकारियों के साथ किया उद्घाटन, भविष्य में यहां बैटरी बदलने की सुविधा शुरू करने की भी योजना

यहां से शेयर करें