Ghaziabad news नगर निगम ने शहर की स्वच्छता और सुंदरता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक अभिनव और प्रेरणादायी पहल करते हुए शुक्रवार को ‘बसंत के रंग, स्वच्छता के संग थीम पर इंदिरापुरम क्षेत्र में भव्य स्वच्छता रैली निकाली गई।
महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली में पार्षदों, निगम अधिकारियों, सफाई मित्रों और विभिन्न विभागों की टीमों की व्यापक सहभागिता रही। रैली में नगर निगम के सुपर सकर, जेटिंग मशीन, मिनी जेटिंग मशीन, रोबोटिक मशीन, डिसिल्टिंग मशीन, एंटी स्मॉग गन, जेसीबी, पोकलेन, फॉगिंग मशीन, वेक्ट्रा मशीन, टॉयलेट क्लीनिंग मशीन, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण वाहन, रोड स्वीपिंग मशीन, ट्रिमर, ट्रैक्टर, पानी के टैंकर, एफएसएसएम मशीन सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरण समेत करीब 77 आधुनिक स्वच्छता व रखरखाव उपकरण शामिल किए गए।
प्रत्येक मशीन पर उसके कार्य और उपयोग की जानकारी प्रदर्शित की गई, ताकि आम नागरिकों को नगर निगम के दैनिक कार्यों की स्पष्ट झलक मिल सके। रैली में हजारों की संख्या में सफाई मित्रों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। इसके साथ ही उद्यान विभाग के माली, निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग और प्रकाश विभाग की टीमों ने भी अपने-अपने दायित्वों और कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि नगर निगम पहली बार इस प्रकार की उपकरण-आधारित स्वच्छता रैली निकाल रहा है, रैली का उद्देश्य निगम के कार्यों को पारदर्शी ढंग से जनता तक पहुंचाना है।
उन्होंने बताया कि शहर की स्वच्छता और सुंदरता निगम की पहली जिम्मेदारी है और इसके लिए निगम का हर विभाग प्रतिदिन समन्वय के साथ कार्य कर रहा है। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आधुनिक तकनीक और समर्पित मानव संसाधन के जरिए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का निरंतर प्रयास जारी है।
निगम के अधिकारी और कर्मचारी साहसिक सैनिक
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि निगम के अधिकारी और कर्मचारी सैनिकों की तरह हर मौसम में शहरवासियों की सेवा में अलर्ट रहते हैं-चाहे बरसात हो, गर्मी हो या सर्दी।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुंदर गाजियाबाद का निर्माण केवल निगम की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।
निगम के प्रयासों में सहयोग करें शहर की जनता
महापौर ने शहरवासियों से अपील की कि वे निगम के प्रयासों में सहयोग करें और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
इस मौके पर पार्षद हिमांशु चौधरी, पार्षद संजय सिंह, पार्षद विनय चौधरी, पार्षद मनोज त्यागी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, इसके अलावा अपर नगर आयुक्त, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा वीए टेक और वाबैग की टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
Ghaziabad news

