ग्रेनो प्राधिकरण के खिलाफ फिर हुंकार भरेंगे किसान, आंदोलन की तैयारी

ग्रेटर नोएडा । ग्रेनो प्राधिकरण के खिलाफ एक बार फिर से किसान हुंकार भरेंगे। इसके लिए 16 फरवरी को प्रस्तावित आंदोलन की तैयारी को लेकर रामपुर फतेहपुर गांव में किसानों की एक पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में आगामी आंदोलन की रणनीति और मुख्य मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नगर ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट के मुद्दे पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

10 प्रतिशत आबादी प्लॉट मुख्य मांग
किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने बताया कि 16 फरवरी से शुरू होने वाले आंदोलन के प्रमुख मुद्दों में 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट, भूमि अधिग्रहण के नए कानून के लाभों को पूरी तरह लागू करना और आबादियों का पूर्ण निस्तारण शामिल है।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने जानकारी दी कि किसान सभा और किसान संघर्ष मोर्चा के लगातार आंदोलनों के दबाव में 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट से संबंधित प्रस्ताव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड से पारित होकर शासन को अनुमोदन के लिए भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मंत्री स्तर की सिफारिशें पहले से ही मौजूद हैं।
किसान सभा के जिला सचिव गुरप्रीत एडवोकेट ने कहा कि संगठन हर हाल में किसानों के इन मुद्दों को हल कराने के लिए संघर्ष करेगा। उन्होंने 16 फरवरी को किसानों की निर्णायक लड़ाई शुरू होने की बात कही। वहीं, किसान सभा की जिला कमेटी के सदस्य महेश प्रजापति ने रामपुर फतेहपुर गांव की ओर से भरोसा दिलाया कि गांव के सैकड़ों किसान और ग्रामीण इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

 

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Rates Today: सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर, निवेशक सुरक्षित संपत्ति की ओर झुके

यहां से शेयर करें