Gold-Silver Rates Today: सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर, निवेशक सुरक्षित संपत्ति की ओर झुके

Gold-Silver Rates Today:

Gold-Silver Rates Today: नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर डॉलर, अमेरिकी फेडरल रिजर्व पर बढ़ता दबाव और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोना और चांदी ने रिकॉर्ड स्तर छू लिया। भारत में भी एमसीएक्स पर सोना ₹1,57,086 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹3,35,521 प्रति किलो के नए हाई पर पहुंच गई।

Gold-Silver Rates Today:

शुक्रवार सुबह शुरुआती कारोबार में सोने की कीमत $4,960 प्रति औंस के पार पहुंच गई, जो इस सप्ताह में 7% से अधिक की बढ़त दर्शाती है। वहीं चांदी $97 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड करती दिखी। सोना 0.5% बढ़कर $4,959.39 और चांदी 0.7% उछलकर $96.91 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति के फेडरल रिजर्व पर बढ़ते दबाव, वेनेजुएला, ईरान और ग्रीनलैंड जैसे क्षेत्रों में जारी तनाव और वैश्विक अनिश्चितता ने निवेशकों को सुरक्षित संपत्तियों की ओर मोड़ा है। निवेशक बॉन्ड और फिएट मुद्राओं की बजाय सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसी सीमित आपूर्ति वाली संपत्तियों में निवेश कर रहे हैं।

घरेलू बाजार में भी रिकॉर्ड

भारत में एमसीएक्स पर गुरुवार को सोने की कीमत लगभग 4% उछलकर ₹1,56,540 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई, जबकि चांदी 0.87% बढ़कर ₹3,26,500 प्रति किलो पर बंद हुई। इसके अलावा, सोना-चांदी दोनों ही अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंच गए हैं।

गिरावट के बाद फिर उछाल

हाल के दिनों में सोना-चांदी में एक दिन की तेज गिरावट भी देखने को मिली थी। इसका कारण अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा ग्रीनलैंड और यूरोपीय देशों पर टैरिफ को लेकर नरम रुख अपनाना था, जिससे सुरक्षित निवेश की मांग घट गई थी। हालांकि, मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़े, कमजोर डॉलर और भू-राजनीतिक तनाव ने फिर से सोना और चांदी को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल निवेशक “डिबेसमेंट ट्रेड” की रणनीति अपना रहे हैं, जिसमें मुद्राओं और सरकारी बॉन्ड के अवमूल्यन से बचाव के लिए ठोस संपत्तियों में निवेश किया जाता है।

Gold-Silver Rates Today:

यहां से शेयर करें