Tragic accident in Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन (कैस्पर) भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर खन्नी टॉप (Khanni Top) के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य जवान घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार, वाहन में कुल 17 जवान सवार थे। हादसा तब हुआ जब वाहन सड़क से फिसल गया और गहरी खाई में गिर गया। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हेलीकॉप्टर से उधमपुर के आर्मी कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है।
सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। प्रारंभिक जांच में किसी आतंकी साजिश या गड़बड़ी की आशंका नहीं जताई गई है। यह हादसा पहाड़ी इलाके की खराब सड़क स्थितियों और मोड़ पर वाहन के फिसलने के कारण हुआ होगा ऐसा प्रारंभिक जाँच में प्रतीत होता है।
इस घटना पर अभी खोजबीन जारी है और मौतों तथा घायलों की संख्या में कुछ रिपोर्ट्स में थोड़ा अंतर देखा गया है (कुछ स्रोतों में 5 शहीद बताए गए), लेकिन अधिकांश विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार 10 जवान शहीद हुए हैं।
शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 

