Manipur violence and rape: यौन उत्पीड़न की शिकार 20 वर्षीय युवती की घर में मौत, केस अब भी कोर्ट में लंबित

Manipur violence and rape: मणिपुर में मई 2023 में शुरू हुई जातीय हिंसा के दौरान यौन उत्पीड़न और गैंगरेप का शिकार हुई 20 वर्षीय युवती की इस महीने की शुरुआत में घर में मौत हो गई। उनका मामला अभी भी गुवाहाटी की विशेष सीबीआई अदालत में चल रहा है, जहां दो आरोपियों को हाल ही में जमानत मिल चुकी है। परिवार का कहना है कि घटना के बाद से वह शारीरिक-मानसिक रूप से बीमार थीं और दिल में डर बना रहता था।

युवती की मौत 11 जनवरी को चुराचांदपुर जिले के सिंगाट में उनके घर पर हुई। मां के साथ रह रही युवती पिछले तीन दिनों से सिरदर्द और बुखार से पीड़ित थीं। मां ने मीडिया को बताया, “घटना के बाद से वह बीमार रहने लगी थीं। दिल में डर बना रहता था, मन अशांत रहता था। हमेशा उदास रहती थीं और सांस लेने में तकलीफ होती थी। पास में सिर्फ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, इसलिए घर पर ही ग्लूकोज और बेसिक देखभाल कर रहे थे, लेकिन दोपहर में उनकी मौत हो गई।”

परिवार मई 2023 की हिंसा के बाद इंफाल से विस्थापित होकर पहले कांगपोकपी और फिर चुराचांदपुर में रह रहा था। युवती इंफाल में स्कूल की छात्रा थीं और ब्यूटी पार्लर खोलने का सपना देखती थीं, लेकिन घटना के बाद पढ़ाई छोड़ दी। वह मनोचिकित्सक और एंडोक्रिनोलॉजिस्ट की दवाएं ले रही थीं। रिश्तेदारों के अनुसार, वह अकेले रहना पसंद करती थीं, किसी से ज्यादा बात नहीं करती थीं और ज्यादातर समय बाइबिल पढ़ती या टीवी देखती रहती थीं।

घटना और कानूनी स्थिति
21 जुलाई 2023 को कांगपोकपी पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायत में युवती ने बताया था कि 15 मई 2023 की शाम इंफाल के न्यू चेकॉन में एटीएम के पास चार लोगों ने उनका अपहरण किया। उन्हें कार में ले जाकर पीटा गया, स्थानीय लोगों ने भी मारपीट की। इसके बाद चार हथियारबंद लोगों ने उन्हें बोलेरो गाड़ी में पहाड़ी इलाके में ले जाकर फिर पीटा और तीन ने गैंगरेप किया। किसी तरह वह पहाड़ी से लुढ़ककर भाग निकलीं और एक ऑटो चालक ने बचाया।

केस सीबीआई को सौंपा गया। तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई, लेकिन एक के खिलाफ सबूतों के अभाव में चार्जशीट नहीं दाखिल की गई। बाकी दो आरोपी—केशम लांचेनबा मेईतेई और केशम मालेमंगनबा मंगांग—के खिलाफ 19 मई 2025 को चार्जशीट दाखिल हुई। उन पर महिला की गरिमा भंग करने की मंशा से बलप्रयोग, हत्या का प्रयास, चोट पहुंचाना, एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराएं लगाई गईं।

2 जनवरी 2026 को दोनों आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अदालत में पेश हुए और ट्रायल का सामना करने को तैयार बताया। अदालत ने उन्हें 30-30 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। अभी तक चार्ज फ्रेम नहीं हुए हैं। परिवार को जांच की ताजा स्थिति या गिरफ्तारियों की पूरी जानकारी नहीं है।

व्यापक संदर्भ
मणिपुर में 3 मई 2023 से शुरू हुई मेईतेई-कुकी जातीय हिंसा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की कई घटनाएं सामने आई थीं। जुलाई 2023 में दो कुकी महिलाओं को नग्न परेड कराने का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला भी सुर्खियों में आया था। हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों विस्थापित हैं।

युवती की मौत की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया और नागरिक समाज में न्याय की मांग उठ रही है। कई लोग ट्रॉमा के बाद पर्याप्त मानसिक स्वास्थ्य सहायता और तेज जांच की जरूरत पर जोर दे रहे हैं। फिलहाल मामला अदालत में लंबित है और परिवार शोक में है।

यहां से शेयर करें