T20 World Cup 2026: ICC ने बांग्लादेश को दिया अल्टीमेटम भारत में खेलो या बाहर हो जाओ, 21 जनवरी तक फैसला

T20 World Cup 2026: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को सख्त चेतावनी दी है कि टी20 विश्व कप 2026 के अपने ग्रुप मैच भारत में खेले या टूर्नामेंट से बाहर हो जाए। सूत्रों के अनुसार, ICC ने BCB को 21 जनवरी तक अंतिम फैसला लेने का समय दिया गया है। अगर बांग्लादेश भारत आने से इनकार करता है, तो उसकी जगह रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड जैसी टीम को शामिल किया जा सकता है।

टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं, जो 7 फरवरी से शुरू होगा। बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है, जहां उसके सभी मैच कोलकाता (ईडन गार्डंस) और मुंबई (वांकड़े स्टेडियम) में होने हैं। लेकिन BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में मैच खेलने से इनकार कर दिया है और ICC से मैच श्रीलंका शिफ्ट करने या ग्रुप बदलने की मांग की थी। ICC ने दोनों प्रस्ताव ठुकरा दिए हैं।

ICC की सुरक्षा रिपोर्ट: कोई विशेष खतरा नहीं
ICC ने स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत में बांग्लादेश टीम के लिए कोई विशेष सुरक्षा खतरा नहीं है। टूर्नामेंट की समग्र सुरक्षा जोखिम को “कम से मध्यम” स्तर का बताया गया है, जो बड़े वैश्विक आयोजनों के लिए सामान्य है। ICC ने BCB को आश्वासन दिया कि शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा।

18 जनवरी को ढाका में ICC प्रतिनिधिमंडल और BCB के बीच हुई दूसरी बैठक में यह डेडलाइन तय की गई। BCB ने फिर दोहराया कि वह विश्व कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत के बाहर। हालांकि ICC ने साफ कर दिया कि ऐसा संभव नहीं है।

विवाद की जड़: IPL और राजनीतिक तनाव
यह विवाद तब शुरू हुआ जब 3 जनवरी को BCCI के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का IPL 2026 कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया। वजह बताई गई बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हिंसा की खबरें। जवाब में बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में IPL प्रसारण पर बैन लगा दिया। इसके बाद BCB ने 4 जनवरी को ICC को पत्र लिखकर भारत में मैच न खेलने की बात कही।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल (जैसे चैंपियंस ट्रॉफी में) का उदाहरण दिया, लेकिन ICC ने इसे खारिज कर दिया। उल्टा, पिछले साल भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान न जाकर अपने मैच UAE में खेले थे।

बांग्लादेश में आंतरिक उथल-पुथल
BCB में भी हलचल मची हुई है। बोर्ड के एक डायरेक्टर नजमुल इस्लाम को खिलाड़ियों की आलोचना करने पर बर्खास्त कर दिया गया। खिलाड़ियों ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) मैचों का बहिष्कार तक करने की धमकी दी थी। पूर्व ओपनर तमीम इकबाल ने BCB से सलाह दी कि भावनाओं में न बहें और बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखकर फैसला लें।

आगे क्या?
अगर 21 जनवरी तक बांग्लादेश नहीं मानता, तो ICC टूर्नामेंट से उसे हटा सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे बांग्लादेश क्रिकेट को लंबा नुकसान होगा। टूर्नामेंट में 20 टीमें खेल रही हैं और समय कम बचा है। सबकी नजरें अब BCB के अगले कदम पर टिकी हैं।

यहां से शेयर करें