New Delhi news 26 जनवरी को भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस अवसर को पूरी तरह सुरक्षित और घटनामुक्त बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को और सख्त कर दिया है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा ने की।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (क्राइम व परसेप्शन मैनेजमेंट) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य गणतंत्र दिवस समारोह से पहले विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और सूचनाओं के आदान-प्रदान को मजबूत करना है, ताकि किसी भी संभावित सुरक्षा चूक को रोका जा सके।
कई राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल
इस उच्चस्तरीय बैठक में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ (यूटी) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा केंद्रीय खुफिया व प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी, ट्रैफिक, लॉ एंड ऑर्डर, क्राइम, स्पेशल सेल, इंटेलिजेंस और प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिविजन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
सुरक्षा रणनीति और ड्रोन पर नजर
बैठक के दौरान आतंकवाद विरोधी उपायों, सीमाओं पर सख्त निगरानी, संदिग्ध तत्वों की पहचान और सत्यापन पर विस्तार से चर्चा हुई। खुले इलाकों में ड्रोन, पैराग्लाइडर और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं की गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया गया। साथ ही एनसीआर में सक्रिय अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोहों, अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों की आपूर्ति से जुड़े मामलों पर भी मंथन किया गया।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग होगी सख्त
विशेष आयुक्त ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने साइबर अपराध, नारकोटिक्स और संगठित अपराधों के खिलाफ आधुनिक तकनीक के जरिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को मजबूत करने और कानून से संघर्षरत किशोरों की पहचान कर संयुक्त रणनीति अपनाने पर भी जोर दिया गया, ताकि गणतंत्र दिवस के दौरान राजधानी और एनसीआर पूरी तरह सुरक्षित रह सके।
New Delhi news

