Actress creates uproar over hijab: हिजाब न पहनने पर ट्रोलिंग से तंग सना मकबूल का बेबाक बयान, बिकिनी में सड़क पर घूमूँगी

Actress creates uproar over hijab: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर और टीवी अभिनेत्री सना मकबूल इन दिनों सोशल मीडिया पर हिजाब न पहनने को लेकर हो रही ट्रोलिंग के कारण सुर्खियों में हैं। सना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा है कि कपड़े पहनना पूरी तरह उनकी व्यक्तिगत पसंद है और अगर वह चाहें तो बिकिनी या स्विमसूट पहनकर सड़क पर भी निकल सकती हैं।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सना मकबूल ने हिजाब ना पहनने को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मेरी बड़ी बहन हिजाब पहनती हैं, मैं नहीं पहनती। मैं छोटे कपड़े या शॉर्ट्स पहनती हूं। इसमें गलत क्या है? अगर मैं स्विमसूट या बिकिनी पहनकर सड़क पर घूमना चाहूं, तो यह भी मेरी मर्जी है। लोग मुझे जज क्यों करते हैं?” सना ने आगे कहा कि हिजाब पहनना या न पहनना, छोटे कपड़े पहनना या नहीं—ये सब निजी फैसले हैं और किसी को इसमें दखल देने का हक नहीं है।

यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कई यूजर्स ने सना की हिम्मत और बेबाकी की तारीफ की है, तो कुछ ने इसे व्यक्तिगत आजादी का प्रतीक बताया। वहीं, कुछ लोगों ने उनके बयान पर आपत्ति भी जताई। इंस्टाग्राम, फेसबुक और X पर यह टॉपिक ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग महिलाओं की ड्रेस चॉइस और धार्मिक जजमेंट पर बहस कर रहे हैं।

सना मकबूल अक्सर अपने ग्लैमरस लुक और बोल्ड स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। बिग बॉस जीतने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई है, लेकिन साथ ही ट्रोलिंग भी। पहले भी वह बॉडी शेमिंग और जजमेंट पर खुलकर बोल चुकी हैं। इस बयान से एक बार फिर महिलाओं की पर्सनल चॉइस और सोसाइटी की सोच पर सवाल उठ रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे बयान महिलाओं को अपनी आजादी के लिए आवाज उठाने की प्रेरणा देते हैं। फिलहाल सना अपने प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं और ट्रोल्स को इग्नोर करने की सलाह दे रही हैं।

यहां से शेयर करें