Noida Authority News: नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। तमाम दावों और कार्रवाई के बावजूद प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध झुग्गियों और निर्माणों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला सेक्टर-45 के सदरपुर इलाके से सामने आया है, जहां सीईओ लोकेश एम के निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से बनी झुग्गी पाए जाने पर प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है। बता दें कि बीते दिन नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सदरपुर, सेक्टर-45 क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अवैध झुग्गी बसी हुई मिली। यह झुग्गी लंबे समय से मौजूद बताई जा रही है, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा समय रहते न तो इसे हटाया गया और न ही कोई प्रभावी कार्रवाई की गई।
वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजकमल को नोटिस
सीईओ के निरीक्षण में लापरवाही सामने आने के बाद वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजकमल को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि अवैध निर्माण और झुग्गी बसने की जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं की गई। साथ ही यह भी पूछा गया है कि संबंधित क्षेत्र में नियमित निगरानी और प्रवर्तन की जिम्मेदारी निभाने में चूक कैसे हुई। प्राधिकरण सूत्रों के मुताबिक, यह मामला केवल एक झुग्गी तक सीमित नहीं है, बल्कि नोएडा के कई सेक्टरों और गांवों के आसपास अवैध निर्माण तेजी से पनप रहे हैं। इससे न केवल मास्टर प्लान प्रभावित हो रहा है, बल्कि भविष्य की विकास योजनाओं में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। सीईओ लोकेश एम ने साफ संकेत दिए हैं कि अवैध निर्माण के मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सदरपुर में इन कामों के लिए दिए सीईओ ने निर्देश
ग्रामवासियों द्वारा ग्राम सदरपुर के मैन रोड पर वाहनों के मुड़ने के लिए एक कट बनाने की मांग की गई, जिसके क्रम में उक्त मार्ग पर यातायात घनत्व एवं यातायात प्रवाह को दृष्टिगत रखते हुए सैक्टर-42-43 की ओर चलते हुए 100 मीटर दूरी पर कारों के आनेजाने के लिए यू-टर्न बनाये जाने के निर्देश दिये गये। इसता ही नही ग्राम सदरपुर में कई जगह जल विभाग द्वारा मैनहोल की सफाई के दौरान मैनहोल की कंक्रीट तोड़ दी गई है, जिसके दृष्टिगत उक्त स्थलों पर वर्गाकार में पुनः कंक्रीटीकरण किये जाने हेतु जल विभाग को निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण ग्राम में सीवर पाईपलाईन एवं जलापूर्ति लाईन बिछाये जाने का कार्य प्रगतिरत पाया गया, जिसको शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने को निर्देश दिये गये तथा उक्त कार्यों के उपरान्त तत्काल सी.सी. रोड का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गई कि जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्राम में नियमित रूप से स्ट्रीट स्वीपिंग नहीं की जाती है, जिससे ग्रामवासियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित संविदाकार को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये तथा महाप्रबंधक (जनस्वास्थ्य) को सम्बन्धित संविदाकारों एवं ग्रामवासियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिन सफाई करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रामवासियों ने अवगत कराया था कि सोम बाजार के पास काफी मात्रा में रेहडी-ठेली इत्यादि लगी रहती हैं, जिससे उक्त स्थल पर प्रायः गंदगी फैली रहती है। उसे भी साफ कराया जाए। इसके अलावा तमाम शिकायतों पर सीईओ लोकेश एम में एक्शन लिया है।

