ग्रेटर नोएडा । थाना दादरी के गांव बिसहाड़ा में अखलाक की हत्या के मामले में अब कई टर्न आ रहे है। राज्य सरकार ने केस वपास लेने को कोर्ट में अर्जी दी थी। मगर उसे खारिज कर दिया गया। अब केस ट्रांसफर की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई हुई। इस बीच आरोपी पक्ष के अधिवक्ता से न्यायालय से थोड़ा और समय मांगा। इसके चलते अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 22 जनवरी निर्धारित कर दी।
ये है पूरा मामला
दादरी के बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर 2015 की रात गोहत्या की सूचना पर अखलाक की पीटकर हत्या कर दी गई थी। उसके बेटे दानिश को पीटकर अधमरा कर दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता यूसुफ सैफी ने बताया कि केस स्थानांतरण के लिए लगाई गई अर्जी पर बुधवार को जनपद न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत में अर्जी पर बहस होनी थी, लेकिन आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने कोई बहस नहीं की। उन्होंने कोर्ट से दस्तावेज जमा करने के लिए कुछ और समय मांगा। इस पर कोर्ट ने अगली तारीख 22 जनवरी निर्धारित कर दी। इसके बाद ही तय हो सकेगा कि मामला अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा या किसी अन्य अदालत में सुनवाई होगी। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता का कहना है कि 23 जनवरी को अखलाक पक्ष की ओर से गवाही भी दी जाएगी।

