नोएडा ट्रैफिक व्यवस्था पर सख्ती, पहले भी कई डीसीपी हटाए गए, अब डा. प्रवीण रंजन हटाए, मनीषा सिंह सभालेंगी, जानिए कौन कौन से एसएचओ बदले

Noida News: नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह लगातार सख्त रुख अपनाए हुए हैं। इसी क्रम में हाल ही में डीसीपी ट्रैफिक डा. प्रवीण रंजन को पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है और उनकी जगह डीसीपी मनीषा सिंह को यातायात की कमान सौंपी गई है। यह पहला मौका नहीं है जब नोएडा में यातायात डीसीपी के खिलाफ कार्रवाई की गई हो, इससे पहले भी कई अधिकारियों को इसी तरह हटाया जा चुका है। वही लापरवाही बरतने पर बिसरख थाने के एसएचओ को लाइन भेजा है जबकि एसीपी दीक्षा सिंह को भी हटाया है।

डीसीपी ट्रैफिक पर गिरती है गाज
सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ वर्षों में नोएडा के यातायात डीसीपी रहे अनिल कुमार यादव, राजेश एस, गणेश प्रसाद साहा जैसे अधिकारियों के कार्यकाल के दौरान भी यातायात व्यवस्था को लेकर सवाल उठे थे। जाम की गंभीर समस्या, अवैध पार्किंग, ई-रिक्शा और ऑटो संचालन पर नियंत्रण न होना, स्कूल समय और पीक आवर्स में ट्रैफिक दबाव जैसे मुद्दों पर अपेक्षित सुधार न होने के चलते इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई या तबादले किए गए। इस बार बताया जा रहा है कि डायल 112 की पीआरवी के रिस्पांस टाइम में सुधार न होने से कमिश्नर नाराज थी। जिसका खामयाजा डीसीपी ट्रैफिक को भुगतनाप पड़ा है।

यातायात प्रबंधन पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
नोएडा में लगातार बढ़ती आबादी, हाईराइज सोसायटी, व्यावसायिक गतिविधियों और वीआईपी मूवमेंट के कारण यातायात प्रबंधन पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसके बावजूद जमीनी स्तर पर ट्रैफिक प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन में कमी, फील्ड में अधिकारियों की निगरानी कमजोर होना और शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण न होने पर पुलिस कमिश्नर ने कई बार नाराजगी जताई है। आईजीआरएस पोर्टल पर भी यातायात से जुड़ी शिकायतें बार-बार सामने आती रही हैं।

डीसीपी डा. प्रवीण रंजन के कार्यकाल में भी यातायात सुधार को लेकर कई निर्देश दिए गए, विशेष अभियान चलाए गए, लेकिन स्थायी समाधान न निकल पाने के कारण आखिरकार उन्हें पद से हटा दिया गया। अब डीसीपी मनीषा सिंह को जिम्मेदारी सौंपते हुए स्पष्ट संदेश दिया गया है कि नोएडा में यातायात व्यवस्था में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रदर्शन के आधार पर अधिकारियों की जवाबदेही तय होती रहेगी।

थाना प्रभारी बदले
वहीं क्राइम मीटिंग के बाद कई थाना प्रभारी भी बदले गए है। जिसमें थाना 113 प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा को बिसरख, एक्सप्रेस वे थाना प्रभारी डा. विपिन कुमार को थाना 113 तथा अमित खारी को थाना एक्सप्रेसवे भेजा गया है।

यहां से शेयर करें