यह विवाद तब जोर पकड़ा जब दिसंबर 2025 में हुई IPL नीलामी में KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को 2 करोड़ की आधार कीमत से ऊपर उठाकर रिकॉर्ड 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके तुरंत बाद राजनीतिक दलों ने कड़ा विरोध जताया।
शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने KKR और टीम मालिक शाहरुख खान पर हमला बोलते हुए कहा कि बांग्लादेश व पाकिस्तान के खिलाड़ियों का IPL व भारतीय सरजमीं पर पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए चेतावनी दी कि इससे कमाई का पैसा वहां आतंकवाद को बढ़ावा देने में इस्तेमाल हो सकता है।
इसी तरह, BJP नेता संगीत सोम ने शाहरुख खान को ‘देशद्रोही’ करार दिया और कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, ऐसे में वहां के खिलाड़ी को खरीदना राष्ट्रीय हितों के खिलाफ है। उन्होंने धमकी दी कि अगर रहमान IPL के लिए भारत आए तो वे एयरपोर्ट से बाहर भी नहीं निकल पाएंगे।
अब BCCI के इस हस्तक्षेप से विवाद थमता नजर आ रहा है। हालांकि, KKR या शाहरुख खान की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

