नेपाल पुलिस प्रतिनिधिमंडल ने किया दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा

New Delhi news नेपाल पुलिस के 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा किया। यह दौरा उनकी विदेशी स्टडी टूर का हिस्सा है, जिसकी सुविधा दिल्ली पुलिस अकादमी (डीपीए) द्वारा प्रदान की जा रही है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा ने मुख्यालय में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और पुलिसिंग रणनीतियों, कानून व्यवस्था की चुनौतियों और महानगर में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपनाए गए प्रभावी उपायों पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहयोग को पुलिस पेशे में ज्ञानवृद्धि और कौशल विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।

आधुनिक तकनीक और सुविधाओं की दी जानकारी 

ट्रेनिंग डिवीजन के प्रभारी स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस अतुल कटियार ने प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली पुलिस की आधुनिक प्रशिक्षण पद्धतियों, नव-नियुक्त अधिकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं और तकनीकी संसाधनों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डीपीए के जॉइंट डायरेक्टर आसिफ मोहम्मद अली और डिप्टी डायरेक्टर मोहम्मद अली भी उपस्थित थे।

दिल्ली पुलिस की आधुनिक इकाइयों का किया अवलोकन

प्रतिनिधिमंडल को मुख्यालय की विभिन्न इकाइयों का गाइडेड टूर भी कराया गया, जिसमें सोशल मीडिया सेंटर, फिटनेस लाउंज, नॉलेज सेंटर (लाइब्रेरी), पीएफ़डबल्यूएस स्टोर और अन्य कार्यालय शामिल थे। नेपाल पुलिस का यह दौरा उनके ‘पुलिस लीडरशिप एंड स्टाफ कोर्स’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रभावी नेतृत्व और वैश्विक पुलिसिंग प्रथाओं की जानकारी प्राप्त करना है। इस अध्ययन यात्रा में दिल्ली पुलिस, सीबीआई, बीपीआरडी, सीडीटीआई और एनएसजी जैसे प्रमुख भारतीय पुलिस संस्थानों का भी समावेश है।

यहां से शेयर करें