Greater Noida News: शीतलहर से ड्यूटी कर्मियों को राहत देने को पुलिस अफसरों ने बांटे कंबल व गर्म कपड़े

Greater Noida News: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन एवं डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान के पर्यवेक्षण में नए साल के पहले दिन ड्यूटी कर्मियों को राहत देने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार द्वारा थाना जारचा क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे कर्मियों के लिए राहत व्यवस्था की गई। एडीसीपी सुधीर कुमार ने थाना जारचा प्रभारी कैलाश नाथ सिंह के साथ थाना क्षेत्र में तैनात ग्राम प्रहरियों, होमगार्ड्सध्पीआरडी जवानों, फाल्वर एवं सफाईकर्मियों को शीतलहर से बचाव के लिए कंबल, गर्म जैकेट, टॉर्च, गर्म कैप, गर्म मोजे, सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए।

एडीसीपी ने दिये निर्देश
इस अवसर पर एडीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन कर सर्दियों के दौरान ड्यूटी से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए। उन्होंने सभी कर्मियों को सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां अपनाने, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने तथा ड्यूटी के दौरान सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन की इस पहल से ड्यूटी पर तैनात कर्मियों में उत्साह देखा गया और उन्होंने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का शुभारंभः ट्रैफिक नियमों का पालन करने का ये है पूरा प्लान

यहां से शेयर करें