IPL 2026 Auction: KKR द्वारा बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की खरीद पर विवाद, देवकीनंदन ठाकुर ने शाहरुख खान को घेरा

IPL 2026 Auction: IPL 2026 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के फैसले पर गहरा विवाद खड़ा हो गया है। प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने इस खरीद पर तीखा विरोध जताते हुए KKR के सह-मालिक शाहरुख खान पर सीधा निशाना साधा है। ठाकुर ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों का हवाला देते हुए मांग की है कि मुस्तफिजुर को तुरंत टीम से बाहर किया जाए।

क्या कहा देवकीनंदन ठाकुर ने?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, “अगर भारत से प्रेम है, हिंदुओं से सच्चा प्रेम है, तो मिस्टर KKR (शाहरुख खान की ओर इशारा करते हुए) उस बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम से निकाल बाहर करो।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो KKR का बहिष्कार किया जाएगा और “बहुत बड़ा खेला होवे”। ठाकुर ने BCCI से भी अपील की है कि IPL से बांग्लादेशी क्रिकेटरों का बहिष्कार किया जाए। उनका यह बयान बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर जारी कथित हिंसा के संदर्भ में आया है।

ऑक्शन की डिटेल्स
IPL 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को हुआ था, जिसमें KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ से काफी ऊपर 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा। यह बोली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ लंबी जंग के बाद जीती गई। मुस्तफिजुर बांग्लादेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे सौदे वाले बने। KKR ने इस ऑक्शन में मैथीशा पथिराना को भी 18 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्तफिजुर न्यूजीलैंड सीरीज के कारण IPL के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं।

सोशल मीडिया और सार्वजनिक प्रतिक्रियाएं
ठाकुर के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स ने उनका समर्थन किया और #BoycottKKR जैसे ट्रेंड्स चलाए, जबकि कुछ ने इसे खेल और राजनीति का गलत मिश्रण बताया। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि IPL एक प्रोफेशनल लीग है, जहां खिलाड़ियों का चयन प्रदर्शन और नियमों के आधार पर होता है, न कि राष्ट्रीय भावनाओं पर। शाहरुख खान या KKR की ओर से इस मुद्दे पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह विवाद ऐसे समय में आया है जब बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल और अल्पसंख्यकों पर हमलों के आरोपों ने भारत में चर्चा को जन्म दिया है। BCCI ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

यहां से शेयर करें