Illegal trade in the temple of education in Amethi: कांग्रेस नेता के इंटर कॉलेज में नकली खाद और कीटनाशक की फैक्ट्री का भंडाफोड़, कृषि विभाग ने की बड़ी छापेमारी

Illegal trade in the temple of education in Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शिक्षा के मंदिर को अवैध कारोबार का अड्डा बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता और एमएलसी प्रत्याशी डॉ. देवमणि तिवारी के स्वामित्व वाले प्रमोद आलोक इंटरमीडिएट कॉलेज (मंगलपुर गांव) में नकली कीटनाशक दवाओं और डीएपी खाद बनाने-पैकिंग की फैक्ट्री चल रही थी। कृषि विभाग की टीम ने जिला अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार देर रात या बुधवार को बड़ी छापेमारी कर इस अवैध धंधे का पर्दाफाश किया।
छापेमारी रिजेंट अल्ट्रा कंपनी की शिकायत पर हुई। कंपनी के एजेंट ने एक व्यक्ति को दवा खरीदने के बहाने कॉलेज भेजा, जहां कर्मचारी माल दिखाने लगे तो टीम ने धावा बोल दिया। मौके से भारी मात्रा में नकली सामग्री बरामद हुई, जिसमें शामिल हैं:
• रिजेंट अल्ट्रा कंपनी के 430 से अधिक नकली कीटनाशक पैकेट
• इफको और आईपीएल डीएपी की हजारों खाली बोतलें और बैग (3400 भरी बोतलें, 500 खाली बोतलें सहित)
• विभिन्न कंपनियों के अन्य कीटनाशक पैकेट (जैसे रीजे-2, क्लोरपायरीफॉस, टेरिन आदि)
• सफेद, नीला और काला पाउडर (कुल लगभग 942 किलो विभिन्न कट्टों में)
• पैकिंग मशीन, सिलाई मशीन, तौल मशीन और खाली बोरियां (कुछ पर प्रधानमंत्री की फोटो भी लगी)

बरामद सामग्री की बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं, जबकि पूरी सामग्री सीज कर दी गई।

कार्रवाई के दौरान एक मजदूर को मौके से पकड़ा गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। कुछ रिपोर्ट्स में अपना दल (एस) के एक पूर्व नेता शिवम तिवारी का नाम भी जुड़ा है, जो देवमणि तिवारी का करीबी बताया जाता है। आरोप है कि यह अवैध कारोबार राजनीतिक संरक्षण में चल रहा था, हालांकि शिवम को पार्टी से पहले ही निष्कासित किया जा चुका है।
जिला कृषि अधिकारी ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। यह मामला किसानों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का है, क्योंकि नकली खाद-दवाएं फसल को नुकसान पहुंचा सकती हैं। फिलहाल जांच जारी है और किसी बड़ी गिरफ्तारी की खबर नहीं आई है।

यह घटना अमेठी में राजनीतिक हलचल मचा सकती है, जहां पहले भी ऐसे अवैध धंधों के आरोप लगते रहे हैं।

यहां से शेयर करें