ग्रेटर नोएडा। आजकल ठंड का प्रकोप बढता जा रहा है। ऐसे में गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए डीएम ने ठोस कदम उठाए है। इस संबंध में जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में शीतलहर के दृष्टिगत गोवंश के संरक्षण और भरण-पोषण के लिए विशेष सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी गोआश्रय स्थलों में अलाव, आवरण, पर्याप्त चारा, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं और सीसीटीवी निगरानी की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही नियमित निरीक्षण कर किसी भी कमी पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने कहा
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि जनपद के सभी अस्थाई और स्थाई गोआश्रय स्थलों एवं पंजीकृत गोशालाओं में निराश्रित गोवंश सुरक्षित है। गोवंश के लिए भूसा, हरा चारा और स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, लंपी स्किन डिजीज और खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव हेतु सभी जानवरों का टीकाकरण भी किया जा चुका है।
बैठक में गोआश्रय स्थलों से जुड़ी समस्याओं, गोचर भूमि और हरा चारा उत्पादन की स्थिति पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि कुछ चिन्हित गोचर भूमि पर चारा उत्पादन हो रहा है, जबकि कुछ क्षेत्रों में जलभराव और वृक्षारोपण के कारण उत्पादन प्रभावित है। जिलाधिकारी ने आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर विवेक भदोरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, ईओ दादरी शालिनी गुप्ता, विकासखंड अधिकारी दादरी नेहा और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Heart Attack: सर्दी में दवाओं की बेफिक्री से बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा

