उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चौकाने वाला और विवादित मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दारोगा सड़क पर बीच में खड़ी होकर झगड़े और धमकी देती दिख रही हैं। वीडियो में महिला साफ शब्दों में कह रही हैं: ‘मुंह में पेशाब कर दूंगी…’
मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दारोगा किसी व्यक्ति से उलझ रही हैं और लोगों की भीड़ उनके चारों ओर जमा है। महिला अपने अधिकार और पद का इस्तेमाल करते हुए धमकी देती नजर आ रही हैं। इस दौरान राहगीरों और स्थानीय लोगों में डर और हड़कंप का माहौल बन गया,
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों में हलचल मच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी जांच के आदेश दे चुके हैं।

