Noida Knowledge Park Police Station: थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके निशान देही से चोरी की 7 मोटरसाइकिल मय फर्जी नंबर प्लेट व 2 अवैध तमंचे जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना व बीट पुलिसिंग की सहायता से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने पकड़े गए अभियुक्तो के नाम जावेद पुत्र रहीसुद्दीन ,मनोज कुमार सागर पुत्र अतर सिंह को थाना क्षेत्र के गुर्जरपुर रेलवे अण्डरपास के पास बने खण्डहरनुमा कमरें से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशादेही से चोरी की 7 मोटरसाइकिल मय फर्जी नंबर प्लेट व 2 अवैध तमंचे मय 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो एनसीआर क्षेत्र से रैकी करके दो पहिया वाहन (विशेषकर बुलेट मोटरसाइकिल) चोरी करते है और चोरी के वाहन को सस्ते दामों में बेच देते है। इनके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।
Noida Knowledge Park Police Station: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, सात चोरी की बाइक, फर्जी नंबर प्लेट और अवैध हथियार बरामद

