New Year 2026 celebrations in Noida: उत्तराखंड जाने वालों को अतिरिक्त बसें, शराब पार्टियों पर कड़ी सुरक्षा

New Year 2026 celebrations in Noida: नए साल के जश्न के लिए एनसीआर से उत्तराखंड की पहाड़ियों का रुख करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। वहीं, शहर में होने वाली न्यू ईयर पार्टियों में शराब परोसने वालों के लिए आबकारी विभाग और पुलिस ने सख्त इंतजाम किए हैं। प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह अलर्ट है।

उत्तराखंड के लिए स्पेशल बस सेवा
नोएडा बस डिपो से 30 दिसंबर से हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार और हल्द्वानी के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार, प्रत्येक रूट पर 2 से 3 अतिरिक्त बसें करीब एक हफ्ते तक चलेंगी। वर्तमान में हरिद्वार के लिए 4, कोटद्वार के लिए 4, जबकि देहरादून और हल्द्वानी के लिए 1-1 नियमित बस चल रही हैं।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में कुल 305 बसें हैं, जिनमें से अधिकांश सीएनजी आधारित हैं। यात्री ऑनलाइन टिकट UPSRTC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.up.gov.in से बुक कर सकते हैं। हालांकि, वातानुकूलित बसें नोएडा डिपो से नहीं चलतीं—इनके लिए यात्रियों को दिल्ली या गाजियाबाद डिपो जाना होगा। हिमाचल प्रदेश और जम्मू की ओर जाने वालों को भी दिल्ली से ही बस सुविधा मिलेगी।

न्यू ईयर पार्टियों में शराब पर सख्ती
शहर में न्यू ईयर पार्टियों की धूम है और शराब शौकीनों के लिए अच्छी खबर है कि आबकारी विभाग ने अब तक 599 ऑकेजनल (अस्थायी) लाइसेंस जारी कर दिए हैं। 31 दिसंबर तक यह संख्या 1000 तक पहुंचने की उम्मीद है। बिना लाइसेंस शराब परोसने पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होगी।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि लाइसेंस जारी करने से पहले जगह की जांच की जा रही है। होटल-क्बों में फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एग्जिट और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था अनिवार्य है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
31 दिसंबर को पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 163 लागू रहेगी। ड्रोन से निगरानी के साथ करीब 3000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। शहर को 3 सुपर जोन, 10 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है। शराब पीकर गाड़ी चलाने, सार्वजनिक जगहों पर हथियार लहराने या हुड़दंग करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा के निर्देश पर 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलेगा। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें पूरे शहर में चेकिंग करेंगी।

नए साल का जश्न सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं। यात्रियों से अपील है कि नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।

यहां से शेयर करें