Ghaziabad BJP official’s wad of notes goes missing: प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत समारोह में नेता की जेब से गायब हुए 50 हजार, मंच से भावुक अपील- ‘प्लीज वापस कर दो’

Ghaziabad BJP official’s wad of notes goes missing: उत्तर प्रदेश बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के भव्य स्वागत समारोह में उस समय हड़कंप मच गया, जब पार्टी के एक पदाधिकारी की जेब से 50 हजार रुपये की गड्डी गायब हो गई। भीड़ का फायदा उठाकर किसी शातिर ने यह वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद बीजेपी किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने मंच से माइक थामा और भावुक अंदाज में अपील की- “अगर किसी कार्यकर्ता भाई को ये 50 हजार रुपये मिले हैं, तो बड़ा दिल दिखाते हुए प्लीज वापस कर दो।”

समारोह में हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे और उत्साह चरम पर था। इसी गहमागहमी में चोरी की यह घटना हुई। जब पदाधिकारी को पता चला तो पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। काफी तलाश के बाद भी रुपये नहीं मिले, तो पंकज भारद्वाज ने मंच से लोगों से पैसा लौटाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, “पूरी गड्डी गिर गई है, कोई तो सुन लो… प्लीज वापस कर दो।”

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस अपील का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई न्यूज चैनलों ने इसे प्रसारित किया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। कई यूजर्स ने मजाक उड़ाया तो कुछ ने यूपी में कानून-व्यवस्था की पोल खोलने वाला बताया।

पुलिस में अभी कोई शिकायत नहीं
हैरानी की बात है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अपनी किरकिरी से बचने की कोशिश कर रही है। हालांकि वायरल वीडियो ने सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह घटना आज सुबह की है और पूरे दिन मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। आगे कोई अपडेट आता है तो उस पर नजर रखी जाएगी। कार्यकर्ताओं में इस घटना से निराशा है, लेकिन स्वागत समारोह का उत्साह कम नहीं हुआ।

यहां से शेयर करें