Noida Expressway Speed Limit। उत्तर भारत में लगातार बढ़ते घने कोहरे के कारण दिल्ली-एनसीआर के साथ साथ एक्सप्रेसवे पर विजिबिलटी कम होने से सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलिस विभाग और यातायात अधिकारियों ने वाहन चालकों को सतर्क रहने के साथ ही कई स्पीड लिमिट में बदलाव भी लागू किया है ताकि दुर्घटनाओं की संख्या को कम किया जा सके।
स्पीड लिमिट में हुए बदलाव
कोहरे और कम विजिबिलिटी को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे तथा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा कम कर दी है।
यमुना एक्सप्रेसवे
हल्के वाहनों की गतिर 100 किमी. घंटा से घटाकर 75 किमी. घंटा
भारी वाहनों 80 से घटाकर 60 किमी. घंटा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे
हल्के वाहनों की गतिः 100 से घटाकर 75 किमी.घंटा
भारी वाहनोंः 60 से घटाकर 50 किमी.घंटा
नोएडा एलिवेटेड रोड
हल्के वाहनोंः 50 किमी.घंटा
भारी वाहनोंः 40 किमी.घंटा
यह बदलाव 15 दिसंबर से लागू होकर 15 फरवरी तक जारी रहेगा, और इससे पहले भी कोहरे से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
कोहरे में हुईं दुर्घटनाएँ
कोहरे की वजह से दृश्यता लगभग कुछ ही मीटर तक सीमित हो जाने से यमुना एक्सप्रेसवे पर पिछले दिनों 3 अलग-अलग दुर्घटनाएँ दर्ज की गईं, जिसमें कम से कम 2 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं। शुरुआती सुबह के समय हादसे हुए जब विजिबिलिटी केवल लगभग 50 मीटर थी।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी उत्तर भारत में कोहरे और ठंडी हवाओं के जारी रहने का अनुमान जताया है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम बना हुआ है।

