Battle of Galwan” teaser releases on 60th birthday: जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना, मौत से क्या डरना, उसे तो आना है

Battle of Galwan” teaser releases on 60th birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को सबसे बड़ा तोहफा दिया। आज उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पावरफुल टीजर रिलीज कर दिया। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। फैंस इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।

टीजर में सलमान खान शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो 2020 की गलवान घाटी झड़प में वीरगति को प्राप्त हुए थे। 15,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई उस लड़ाई की झलक टीजर में बेहद प्रभावशाली तरीके से दिखाई गई है। टीजर की शुरुआत सलमान के दमदार डायलॉग से होती है:
“जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना, और कहना… बिरसा मुंडा की जय। बजरंग बली की जय। भारत माता की जय।”

इसके बाद सलमान हाथ में मोटा लट्ठ थामे, कनपटी से खून बहता हुआ चीनी सैनिकों पर टूट पड़ते दिखते हैं। उनके साथ बाकी जवान भी डटकर मुकाबला करते नजर आते हैं। टीजर का अंत एक और जोरदार डायलॉग पर होता है – “मौत से क्या डरना, उसे तो आना है।” बैकग्राउंड में ‘मेरा देश मेरी जान है’ जैसे बोल और हिमेश रेशमिया का म्यूजिक रोंगटे खड़ा कर देनेवाला है।
फिल्म को अपूर्व लाखिया ने डायरेक्ट किया है और सलमान खुद अपनी मां सलमा खान के बैनर SKF तले इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। चित्रांगदा सिंह भी अहम रोल में हैं। कई नए चेहरे भी फिल्म में नजर आएंगे।

‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस तारीख पर पहले आलिया भट्ट स्टारर ‘अल्फा’ आने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यश राज फिल्म्स ने सलमान को रास्ता देने के लिए अपनी फिल्म की डेट आगे खिसका दी है।

सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन्स
• कई यूजर्स बोले – “गूसबंप्स लिटरली! भाईजान कमबैक कर रहे हैं, सभी रिकॉर्ड तोड़ेंगे।”
• कुछ ने लिखा – “ये फिल्म नया इतिहास रचेगी, देशभक्ति और एक्शन का परफेक्ट मिश्रण।”
• हालांकि कुछ कमेंट्स में ट्रोलिंग भी हुई, यूजर्स ने इसे ओवर ड्रामेटिक बताया।

सलमान के फैंस के लिए 2026 वाकई शानदार साल होने वाला है। टीजर देखकर लग रहा है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ देशभक्ति और एक्शन का धमाका लेकर आएगी। आपका टीजर पर क्या कहना है?

यह भी पढ़ें: Jashn-e-Rekhta is now a “club of the rich: भव्य आयोजन के बीच व्यावसायीकरण पर उठे सवाल, उर्दू की बजाय कमर्शियलिज़्म” का उत्सव

यहां से शेयर करें