Delhi Operation Trauma 3.0: नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा अभियान, 285 गिरफ्तार, हथियार, ड्रग्स और अवैध शराब जब्त

Delhi Operation Trauma 3.0: नए साल के जश्न से पहले राजधानी दिल्ली में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाया। ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई, जिसमें 285 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अवैध हथियार, ड्रग्स, अवैध शराब और जुआ से जुड़ी नकदी सहित कई सामान जब्त किए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान मुख्य रूप से आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, जुआ अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामलों में गिरफ्तारियां की गईं। ऑपरेशन में 504 लोगों को निवारक कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया गया, जबकि 116 बदमाशों (बद कैरेक्टर) को पकड़ा गया। इसके अलावा, 10 संपत्ति अपराधी और 5 वाहन चोर गिरफ्तार हुए।

जब्त सामान की मुख्य सूची:
• 21 देसी कट्टे (देशी पिस्तौल)
• 20 जिंदा कारतूस
• 27 चाकू
• 6 किलोग्राम से अधिक गांजा
• 11,600 लीटर से ज्यादा अवैध शराब
• जुआरियों से 2 लाख 30 हजार रुपये से अधिक नकदी
• 310 चोरी के मोबाइल फोन
• 231 दोपहिया वाहन और एक चारपहिया वाहन बरामद

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि यह अभियान अपराध के हॉटस्पॉट्स पर केंद्रित था और नए साल के दौरान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया। छापेमारी रात भर चली और 1,300 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे ताकि त्योहारी सीजन में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

यह अभियान दिल्ली पुलिस की ओर से नए साल की तैयारियों का हिस्सा है, जब शहर में पार्टी और जश्न के कारण अपराध की घटनाएं बढ़ने का खतरा रहता है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने ऐसे ऑपरेशन चलाकर अपराधियों पर शिकंजा कसा है।

यहां से शेयर करें