नोएडा। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के पावन स्मृति स्थल राष्ट्र-प्रेरणा स्थल के उद्घाटन अवसर पर लखनऊ में देश के प्रधानमंत्री एवं विकसित भारत के शिल्पकार नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन पर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान नोएडा विधायक पंकज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक रहा है। पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता, विकास और वैश्विक प्रतिष्ठा की नई ऊँचाइयों को छू रहा है तथा अटल के सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
यह भी पढ़ें: न्यू नोएडा की पूरी प्लानिंग आयी सामने, हाइब्रिड माॅडल पर होगा विकसित!

