Ghaziabad news स्वच्छता, पोषण और गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने जिला कारागार को फाइव स्टार रेटिंग दी है। जेल के निरीक्षण के दौरान जिला जज, जिलाधिकारी, एडिशनल सीपी और सीजेएम ने फाइव स्टार रेटिंग प्रमाण-पत्र जेल अधीक्षक को सौंपा। इस दौरान अधिकारियों ने जेल में हर्बल वाटिका का उद्घाटन भी किया। डासना स्थित जिला कारागार को स्वच्छता, पोषण और गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई)ने फाइव स्टार रेटिंग का ईट राइट कैंपस सर्टिफिकेट दिया है। मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद सिंह रावत, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, एडिशनल सीपी मुख्यालय एवं अपराध केशव कुमार चौधरी और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से कारागार का निरीक्षण के दौरान एफएसएसएआई का फाइव स्टार रेटिंग सर्टिफिकेट जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को सौंपा।
पुलिस-प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों ने इसे बंदियों के स्वास्थ्य, पोषण और मानवीय गरिमा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अधिकारियों ने पाकशाला के निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और व्यवस्था को सराहा और साफ-सुथरी किचन और संतुलित भोजन व्यवस्था को फाइव स्टार रेटिंग का प्रमुख आधार बताया गया। हर्बल वाटिका का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर जेलर केके दीक्षित, डिप्टी जेलर बृजेश नारायण पांडेय, अरविंद चौहान, शिवानी यादव, विजयलक्ष्मी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Ghaziabad news

