Air pollution in Delhi-NCR curbed: GRAP स्टेज-4 के सख्त प्रतिबंध हटे, हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला

Air pollution in Delhi-NCR curbed: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए लागू सबसे सख्त GRAP स्टेज-4 के प्रतिबंधों को आज तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने यह फैसला हवा की गुणवत्ता में आए सुधार को देखते हुए लिया। आयोग के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI अब ‘पुअर’ (खराब) श्रेणी में आ गया है, जो कल की तुलना में काफी बेहतर है।

CAQM ने आज जारी आदेश में 13 दिसंबर 2025 को लागू किए गए स्टेज-4 के निर्देशों को रद्द कर दिया। उस समय AQI ‘सीवियर+’ श्रेणी में पहुंच गया था और कई इलाकों में 450 से ऊपर दर्ज किया गया था। स्टेज-4 में निर्माण कार्यों पर पूरी रोक, गैर-जरूरी डीजल ट्रकों की एंट्री पर बैन और स्कूलों में हाइब्रिड क्लासेस जैसे कड़े कदम शामिल थे।

हालांकि राहत के साथ सतर्कता भी बरकरार है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि GRAP के स्टेज-1, स्टेज-2 और स्टेज-3 के तहत सभी प्रतिबंध और उपाय जारी रहेंगे। ये उपाय 21 नवंबर 2025 को संशोधित GRAP दिशानिर्देशों के अनुसार लागू हैं। इनमें धूल नियंत्रण, वाहनों की जांच, इंडस्ट्रीज पर पाबंदी और अन्य प्रदूषण नियंत्रण कदम शामिल हैं।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तेज हवाओं और अनुकूल मौसमी स्थितियों के कारण AQI में यह सुधार आया है। आज सुबह दिल्ली का AQI 271 से 336 के बीच दर्ज किया गया, जो ‘पुअर’ से ‘वेरी पुअर’ श्रेणी में है। कल यह ‘सीवियर’ कैटेगरी में था।

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए ‘नो PUC, नो फ्यूल’ पॉलिसी को जारी रखने का ऐलान किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों में प्रदूषण फिर बढ़ सकता है, इसलिए सभी उपायों का सख्ती से पालन जरूरी है।

CAQM ने सभी एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि स्टेज-1 से 3 के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करें ताकि हवा की गुणवत्ता और खराब न हो। दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए यह राहत की खबर है, लेकिन प्रदूषण से जंग अभी जारी है।

यह भी पढ़ें: US Defense Ministry report: चीन एलएसी पर कम हुए तनाव का फायदा उठाकर संबंध मजबूत करना चाहता भारत

यहां से शेयर करें