महापौर सुनीता दयाल ने 10 करोड़ के 9 विकास कार्यों का किया शिलान्यास

Ghaziabad news महापौर सुनीता दयाल ने मोहन नगर, वसुंधरा और कविनगर जोन में मंगलवार को 10 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें नाला निर्माण, सड़क निर्माण, सामुदायिक केंद्र का सुधार और सौंदर्यकरण के कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों और पार्षदों में खुशी का माहौल है।
महापौर ने कहा कि सभी विकास कार्यों की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए, निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का उद्देश्य केवल निर्माण नहीं, बल्कि नागरिकों को लंबे समय तक टिकाऊ और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर महापौर ने स्वच्छता को लेकर भी आमजन से सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि खुले में कूड़ा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिक अपने घर का कूड़ा केवल कूड़ा गाड़ी में ही डालें और यदि किसी दिन गाड़ी न आए तो कूड़ा सुरक्षित रूप से बांधकर रखें तथा अगले दिन गाड़ी में ही डालें। नालों, सड़कों या खुले स्थानों पर कूड़ा डालने वालों की जिम्मेदारी स्वयं उस व्यक्ति की होगी और उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
शहर के विकास कार्य प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व का परिणाम
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि यह सभी विकास कार्य प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का परिणाम हैं। उनका संकल्प है कि गाजियाबाद शहर की कोई भी गली विकास से अछूती न रहे और शहर साफ, सुंदर व सुव्यवस्थित बने।
उन्होंने कहा कि शहर का विकास केवल नगर निगम की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। जब तक स्थानीय लोग अपनी भागीदारी नहीं निभाएंगे, तब तक शहर को आदर्श रूप में विकसित करना संभव नहीं है।
इस मौके पर पार्षद राजकुमार नगर, मंडल अध्यक्ष वरुण नागर, पार्षद सचिन डागर, पार्षद रामनिवास बंसल, पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरन पहलवान, पूर्व पार्षद सरदार सिंह भाटी, पार्षद प्रतिमा शर्मा, पार्षद नीलम भारद्वाज, सचिन सोनी मौजूद रहे।
Ghaziabad news

डीएम रविन्द्र कुमार मांदड ने मोहननगर करहेड़ा में निर्मित एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण
Ghaziabad newsजिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने मंगलवार को मोहननगर जोन स्थित करहेड़ा में निर्मित हो रहे एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने संबंधित संस्था को एसटीपी प्लांट के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक तय समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
इंजीनियर अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत जिले में सीवरेज योजना का निर्माण किया जा रहा है। जो 68 एमएलडी ,एसटीपी की है, जिसको आठ जून को तक पूर्ण किया जाना है। इससे मोहन नगर जोन के 10 वार्ड अर्थला, भौपुरा, गगन विहार, करहेड़ा, राजेन्द्र नगर, गरिमा गार्डन, राजीव कॉलोनी, कुटी, पसौंडा व मौसम विहार में सीवरेज व्यवस्था को पूर्णत सुनिश्चित किया जा सकेगा।

यहां से शेयर करें