YEIDA News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (RIICO), नीमराना का रणनीतिक अध्ययन दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व YEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) आर.के. सिंह ने किया। दौरे का उद्देश्य नीमराना में स्थापित जापानी औद्योगिक पार्क के सफल विकास और संचालन ढांचे का अध्ययन करना था, ताकि YEIDA क्षेत्र में प्रस्तावित जापानी इंडस्ट्रियल सिटी में सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाया जा सके।
बैठक की अध्यक्षता आर.के. सिंह (CEO, YEIDA) ने की तथा सह-अध्यक्षता ACEO, YEIDA शैलेन्द्र कुमार भाटिया ने की। बैठक में DGM, RIICO संजय बगड़िया तथा परामर्श एजेंसी अर्न्स्ट एंड यंग (EY) के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस दौरान RIICO अधिकारियों ने नीमराना जापानी ज़ोन के विकास क्रम पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
मुख्य चर्चा बिंदु इस प्रकार रहे
• योजना एवं अवसंरचना: जापानी निवेशकों की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप भूमि आवंटन और ज़ोनिंग।
• प्रोत्साहन ढांचे: अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को दिए जाने वाले विशेष वित्तीय एवं प्रशासनिक प्रोत्साहन।
• निवेशक आवश्यकताएं: जापानी कंपनियों की विशिष्ट लॉजिस्टिक्स और यूटिलिटी संबंधी अपेक्षाओं की समझ
तकनीकी चर्चाओं के पश्चात YEIDA प्रतिनिधिमंडल ने जापानी औद्योगिक पार्क का फील्ड विज़िट किया और अवसंरचना तथा यूटिलिटी प्रबंधन को प्रत्यक्ष रूप से देखा।
इस अवसर पर CEO आर.के. सिंह ने कहा, “हम RIICO के पारदर्शी सहयोग के लिए आभारी हैं। भूमि स्थानीयकरण और विशेषीकृत अवसंरचना से जुड़े आज प्राप्त निष्कर्ष YEIDA क्षेत्र में एक विश्वस्तरीय जापानी औद्योगिक पार्क विकसित करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे, जिससे उत्तर प्रदेश एक वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में और सशक्त होगा।”
दौरे का समापन YEIDA नेतृत्व द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें अंतर-राज्यीय सहयोग को भारत की व्यापक औद्योगिक वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। YEIDA के CEO एवं अपर CEO ने YEIDA की मास्टर प्लानिंग और औद्योगिक क्लस्टर-आधारित विकास दृष्टिकोण की भी जानकारी दी, जिसमें आगामी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के साथ औद्योगिक क्षेत्रों में मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी पर विशेष जोर दिया गया।
यह भी पढ़ें: क्लाउड किचन और दुकानों पर प्राधिकरण के अफसरों का छापा, भारी मात्रा में मिली प्लास्टिक

