दिल्ली से मुंबई जा रहा विमान तकनीकी खराबी के कारण लौटा वापस, सभी यात्री सुरक्षित

New Delhi news  इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार सुबह मुंबई के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-887 को उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद वापस लौटना पड़ा। विमान में तकनीकी खराबी का संकेत मिलने के बाद पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए आपात लैंडिंग का निर्णय लिया। विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की, और इसमें सवार सभी 355 यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।

एयर इंडिया प्रवक्ता के अनुसार, विमान ने निर्धारित समय पर उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ देर बाद तकनीकी खराबी के संकेत मिले। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विमान को तकनीकी जांच के लिए दिल्ली वापस बुला लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, और पायलट व क्रू ने मानक संचालन प्रक्रिया के तहत त्वरित कार्रवाई की।
मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, डीजीसीए करेगी जांच 
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने कहा कि विमान सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को अगली फ्लाइट्स में एडजस्ट करने के लिए एयरलाइन को निर्देश दिए गए हैं।
जीरो हो गया था इंजन आॅइल का प्रेशर
वहीं, डीजीसीए ने इस घटना पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि एयर इंडिया के विमान ने ‘एयर टर्नबैक’ क्योंकि टेक-आॅफ के बाद फ्लैप्स समेटते समय फ्लाइट क्रू ने इंजन नंबर-2 (दाहिने इंजन) में इंजन आॅइल प्रेशर कम पाया।’ कुछ देर बाद इंजन में तेल का प्रेशर जीरो हो गया था। डीजीसीए ने कहा कि डायरेक्टर एयर सेफ्टी (एनआर) की देखरेख में विमान कंपनी के परमानेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड की ओर से जांच की जाएगी।

New Delhi news

यहां से शेयर करें