बाएं हाथ की इस आक्रामक बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 25 रन की उपयोगी पारी खेली। अब उनके नाम 154 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 148 पारियों में 29.90 की औसत से 4007 रन हो चुके हैं, जिसमें 1 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।
महिला टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (4716 रन) के नाम है। भारतीय खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर 3600 से अधिक रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन बनाए। विश्मी गुणरत्ने (39), हर्षिता माधवी (21) और हसिनी परेरा (20) ने उपयोगी योगदान दिया। भारत की ओर से क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने एक-एक विकेट लिया।
सीरीज के बाकी मैच 23, 26, 28 और 30 दिसंबर को खेले जाएंगे। पहले दो मैच विशाखापत्तनम में जबकि आखिरी तीन तिरुवनंतपुरम में होंगे।
मिताली पारुलकर ने बेटे को दिया जन्म
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के घर खुशियां दस्तक दे चुकी हैं। नए साल से ठीक पहले शार्दुल की पत्नी मिताली पारुलकर ने बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी से ठाकुर परिवार के साथ-साथ उनके फैंस भी गदगद हैं।
शार्दुल ठाकुर ने खुद सोशल मीडिया पर इस खास पल को फैंस के साथ साझा किया और सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। क्रिकेट जगत से भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।
शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी उपयोगी गेंदबाजी व निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। पिता बनने की इस खुशी ने उनके करियर को और भी खूबसूरत बना दिया है। ठाकुर दंपति को ढेर सारी शुभकामनाएं!

