गौतमबुद्धनगर जनपद निजी/प्राइवेट वाहन: जनपद में निजी/प्राइवेट वाहनों की वर्तमान पंजीयन सीरीज UP16FJ पूर्ण होने के उपरांत उसे ब्लॉक करते हुए नई पंजीयन सीरीज UP16FK दिनांक 17 दिसंबर 2025 से प्रारंभ की जा रही है।
नंदकुमार, एआरटीओ (प्रशासन) ने बताया कि नई पंजीयन सीरीज के अंतर्गत फैंसी नंबरों एवं महत्वपूर्ण/अतिमहत्वपूर्ण नंबरों की नीलामी हेतु वाहन स्वामी दिनांक 18 दिसंबर 2025 से परिवहन विभाग की वेबसाइट www.fancy.parivahan.gov.in पर जाकर निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीकरण करा सकते हैं। यह पंजीकरण प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगी।
उन्होंने आगे बताया कि नॉन-फैंसी नंबरों के लिए वाहन स्वामी दिनांक 17 दिसंबर 2025 से परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर जाकर निर्धारित शुल्क जमा कर नंबर बुक कर सकते हैं। दोपहिया वाहनों के लिए ₹1000/- तथा अन्य वाहनों के लिए ₹5000/- शुल्क निर्धारित किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए http://shasanadesh.up.nic.in पर लॉगिन कर विवरण देखा जा सकता है।

