नोएडा थाना सेक्टर-63: पुलिस ने नाबालिग लड़कों को बहला-फुसलाकर उनसे मोबाइल फोन चोरी कराने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के कुल 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति अपनी कंपनी से काम करके घर लौट रहा था। रास्ते में सेक्टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी में सब्जी खरीदने के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। इस संबंध में थाना सेक्टर-63 पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना के खुलासे के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से रविवार को जे-ब्लॉक सेक्टर-63 नोएडा स्थित ग्रीन बेल्ट से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि चार बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त मिलकर कंपनियों और फैक्ट्रियों में काम करने वाले पैदल आने-जाने वाले मजदूरों की जेब से भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल फोन चोरी करते थे। इसके अलावा नाबालिग बच्चों को बहला-फुसलाकर वर्करों के कमरों, पीजी और घरों से मोबाइल चोरी कराते थे। चोरी किए गए मोबाइल फोन को आरोपी बेच देते थे और बदले में नाबालिगों को कुछ पैसे दे देते थे।
पुलिस ने बरामद मोबाइल फोनों के संबंध में आगे की जांच शुरू कर दी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी में किसका मॉडल ज्यादा असरदारः योगी सरकार बनाम अखिलेश सरकार, जानिए पूरा विशलेषण

