Dense Fog: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को घने कोहरे और कम दृश्यता के चलते हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने और जाने वाली करीब 110 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 370 से अधिक उड़ानों में देरी दर्ज की गई। अधिकारियों के अनुसार, रद्द की गई उड़ानों में 59 आगमन और 51 प्रस्थान करने वाली फ्लाइट शामिल हैं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, देरी से चलने वाली उड़ानों का औसत विलंब समय लगभग 26 मिनट रहा।
Dense Fog:
हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ह्यएक्सह्ण पर कहा कि एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य रूप से जारी है। डायल प्रतिदिन औसतन 1,300 उड़ानों का संचालन संभालती है।
केवल हवाई यातायात ही नहीं, बल्कि रेल सेवाएं भी कोहरे की मार झेल रही हैं। उत्तरी रेलवे के अनुसार, खराब मौसम और घने कोहरे के कारण 50 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देर से चल रही हैं।
Dense Fog:

