Noida News: नोएडा की थाना सेक्टर-58 पुलिस एक ऐसे गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है जो पार्कों में बैठे कपल को पहले डराता धमकाता था और फिर मौक़ा मिलते ही उनसे मोबाइल फ़ोन व अन्य सामान लूट लेता था। इनके कब्जे से स्नैच किए हुए 12 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त कार, एक अवैध तमंचा व 02 चाकू आदि बरामद किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना की सहायता से कार्रवाई करते हुए एनसीआर/नोएडा क्षेत्र में पार्को में बैठे न्यू कपल की फोटो खीचकर उन्हे डराकर उनसे मोबाइल, पैसे छीनने एवं सड़क पर अकेले जा रहे व्यक्ति को निशाना बनाकर उससे मोबाइल फोन स्नैचिंग व पैसे छीनने की घटनाओं में लिप्त सक्रिय गैंग के 03 शातिर अभियुक्तों 1.रितेश पुत्र अवनेश कुमार 2.गजेन्द्र सोलंकी पुत्र हरिद्वारी 3.पवन उर्फ गुंडी पुत्र उदयवीर को छोटा डी पार्क, सेक्टर-62 की ओर जे0पी0 कॉलेज वाली रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से स्नैचिंग के कुल 12 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 एर्टिगा कार, 01 अवैध तमंचा व 02 अवैध चाकू बरामद हुए है।
ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम
अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इनसे बरामद कार एर्टिगा रजि0 नम्बर यूपी-27-सीटी-0349 में सवार होकर ये तीनो पार्को में बैठै न्यू कपल का फ़ोटो खीचकर उन्हे ब्लैकमेल कर डरा धमकाकर उनसे मोबाइल फोन व पैसे ले लेते है और रात के समय रास्ते में अकेले आने-जाने वाले व्यक्तियो से उनका मोबाइल फोन व पैसे छीन लेते हैं। पूछताछ पर यह भी ज्ञात हुआ कि इनसे बरामद हुए मोबाइल फोन इनके द्वारा छीने गए है। ये लोग इन मोबाइल फोन को दिल्ली में जाकर बेच देते है और पैसो को आपस मे बांट लेते है। अभियुक्त गजेन्द्र सोलंकी से बरामद हुआ मोबाइल फोन इनके द्वारा सेक्टर-62 नोएडा के पास से दिनांक 20.12.2025 की रात्रि में एक जमैटो डिलीवरी ब्यॉय से छीना गया था, जिसके संबंध में थाना सेक्टर-58, नोएडा पर मु0अ0स0 461/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, इनसे विस्तृत पूछताछ कर अन्य घटनाओ व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरण
1.रितेश पुत्र अवनेश कुमार निवासी ग्राम कादर दादपुर उर्फ लिलथरा, थाना कांठ, जिला शाहजहांपुर उम्र 21 वर्ष।
2.गजेन्द्र सोलंकी पुत्र हरिद्वारी निवासी दीपक विहार, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजियाबाद मूल पता ग्राम दीपपुर, थाना साहवन, जिला कासगंज उम्र 35 वर्ष।
3.पवन उर्फ गुंडी पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम ठकुराईन महेशपुरा, थाना सुभाषनगर, जिला बरेली वर्तमान पता एलआईसी बिल्डिंग के सामने, थाना खोडा, जिला गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष।

