नोएडा। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट का झांसा देकर 5.6 करोड़ रुपए और अन्य मामले में 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी फैजान पुत्र कासिम को जिला संभल से गिरफ्तार किया। उसने कई लोगों से ठगी की थी।
डीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल कस दावा
डीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि 30 अक्टूबर को सेक्टर-50, नोएडा निवासी वादी ने शिकायत दी कि उसे व्हाट्सएप के माध्यम से स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर ठगा गया। धोखाधड़ी की राशि विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई थी। पुलिस ने बैंक खातों को तत्काल फ्रीज कराया।
कई राज्यों में दर्ज है केस
इसके अतिरिक्त, फैजान का नाम 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी वाले अन्य मामले में भी पाया गया। अभियुक्त के खिलाफ महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड, उड़ीसा और तमिलनाडु में 15 शिकायतें एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज हैं। पूर्व में दो अन्य आरोपी साहब सिंह और नीरज को 28 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसने मेरठ निवासी चरणजीत के कहने पर करंट खाते (बैंक आॅफ बड़ौदा) एटीएम और चेक बुक प्रदान की और इसके बदले कमीशन के रूप में पैसे प्राप्त किए। विवेचना में पाया गया कि अभियुक्त के खाते में विभिन्न मामलों से कुल 70 लाख रुपए की धनराशि आई है।
यह भी पढ़ें : Yatharth Hospital: डाक्टरों में मिली बड़ी कामयाबी, इन बच्चों का सफल हुआ दिल ऑपरेशन

