Ghaziabad news डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने वीरवार को निवाड़ी थाना परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पुलिस की लापरवाही और तैयारी की गंभीर खामी उस वक्त उजागर हो गई, जब कई दरोगा अपनी रिवॉल्वर में मैगजीन तक सही तरीके से नहीं लगा सके।
डीसीपी देहात ने एक-एक कर पुलिसकर्मियों और दरोगाओं से उनके हथियारों की जानकारी ली और संचालन की प्रक्रिया पूछी। जांच में सामने आया कि कुछ दरोगा रिवॉल्वर में मैगजीन लगाने में असहज दिखे। इस स्थिति को देखकर डीसीपी देहात ने कड़ी नाराजगी जताई और सवाल उठाया कि यदि अचानक बदमाशों से मुठभेड़ हो जाए तो ऐसी तैयारी में पुलिस कैसे प्रभावी कार्रवाई कर पाएगी।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को हथियारों के सही संचालन, रखरखाव और नियमित अभ्यास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
डीसीपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों का तकनीकी रूप से दक्ष और सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
Ghaziabad news

