प्रधानमंत्री को 29 राष्ट्र, 29 सर्वोच्च सम्मान मिलना भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा का स्वर्णिम अध्याय: वीरेंद्र सचदेवा

Delhi News:

Delhi News: नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ओमान द्वारा उसके सर्वोच्च नागरिक सम्मान से अलंकृत किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब तक 29 देशों से सर्वोच्च सम्मान मिलना भारत की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा का स्वर्णिम अध्याय है।

Delhi News:

वीरेंद्र सचदेवा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ओमान द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाना केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के आत्मसम्मान और गौरव का प्रतीक है। यह भारत के सशक्त नेतृत्व, कूटनीतिक विश्वसनीयता और वैश्विक गरिमा की प्रेरक स्वीकृति है।
सचदेवा ने कहा कि यह क्षण उस युगांतकारी नेतृत्व का प्रतीक है जिसने भारत की आवाज को विश्व मंच पर दृढ़ता और प्रभाव के साथ स्थापित किया है। उल्लेखनीय है कि ओमान से पहलेपिछले महीने डोमिनिका ने भी प्रधानमंत्री मोदी को कोविड काल में किए गए उनके वैश्विक योगदान के लिए सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया था।

Delhi News:

पर्यावरण मंत्री सिरसा ने दिल्ली के कई पेट्रोल पंपों का किया निरीक्षण

यहां से शेयर करें