Noida News: नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन नोएडा प्राधिकरण की ओर से इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर चाइल्ड पीजीआई नोएडा के सहयोग से किया गया। कैंप का उद्घाटन एसीईओ नोएडा वंदना त्रिपाठी द्वारा किया गया।
उन्होंने प्राधिकरण कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। स्वस्थ व्यक्ति को एक निश्चित समय अंतराल पर अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
उन्होंने नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के मुहिम की सराहना की। शिविर में प्राधिकरण के कर्मचारियों ने रक्तदान किया कुल 40 यूनिट रक्त दान किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन वित्त नियंत्रक निजीलिंगप्पा, उधान निदेशक आनंद मोहन सिंह, उप महाप्रबंधक वीके रावल, उप निदेशक उधान राजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष चैधरी राजकुमार सिंह, महासचिव जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, सचिव नीरज राणा, अमित कुमार कोषाध्यक्ष, सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: डीएम ने देर रात किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

