नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने आईटीएमएस बिल्डिंग का किया निरीक्षण

Ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बुधवार को नगर निगम में आईटीएमएस बिल्डिंग का निरीक्षण किया और टीम को निर्देश दिए कि जनवरी-2026 के प्रथम सप्ताह से ट्रैफिक चालान की कार्यवाही प्रारंभ की जाए।
उन्होंने नगर निगम सीमा में लगे 1500 कैमरों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ने तथा 350 नए कैमरे जल्द स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, 311 एप्लिकेशन, व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग और कंट्रोल रूम को एक ही स्थान पर लाने का प्रोजेक्ट भी टीम को सौंपा गया।
नगर आयुक्त ने विद्युत, यातायात और पीडब्ल्यूडी विभाग को भी 10 दिन के भीतर प्रोजेक्ट प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
नया साल गाजियाबाद के नागरिकों के लिए आईटीएमएस के लाभ लेकर आएगा, जिससे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पर आॅनलाइन निगरानी संभव होगी।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, डॉक्टर अनुज और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Ghaziabad news

बढ़े रैंप हटाने के लिए शहर में जल्द चलेगा अभियान: नगरायुक्त


Ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शहरवासियों से अपील की है कि वह अपने दुकानों और घरों के बाहर अवैध रूप से बने रैंप स्वयं हटा दें, जो यातायात के सुचारू प्रवाह में बाधा डाल रहे हैं और जाम की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन रैंप को समय सीमा के भीतर नहीं हटाया गया, उनके खिलाफ वार्ड वार अभियान चलाया जाएगा और निगम उन्हें तोड़कर मार्गों को सुगम बनाएगा। निगम ने पांचों जोन में दुकानदारों और रहवासियों को घर-घर जाकर रैंप हटाने के लिए समयबद्ध अपील करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम शहर में आवागमन को सरल बनाने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। समस्त जोनल प्रभारी इस अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगे, ताकि गाजियाबाद में सड़कें बाधा मुक्त और ट्रैफिक जाम से मुक्त रहें।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें