दो करोड़ा के आई-फोन बरामदः कार्यक्रमों में जाते थे नाम बदलकर, ऐसे देते थे घटनाओं को अंजाम

दो करोड़ा के आई-फोन बरामदः कार्यक्रमों में जाते थे नाम बदलकर, ऐसे देते थे घटनाओं को अंजाम

नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिसने दिल्ली एनसीआर कई सौ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया है। उनके कब्जे से करीब दो करोड़ के मोबाइल, आईपैड और मोबाइल के पाट्स बरामद किये है। पुलिस ने चोरी एवं स्नेचिंग कर उनकी व उनके पार्ट्स की अन्तर्राज्यीय तस्करी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार किया है।

डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताई चैंकाने वाली बात
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि फेस-1 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसध्मोबाइल फोन की चोरी-स्नेचिंग कर उनकी व उनके पार्ट्स की अन्तर्राज्यीय तस्करी करने वाले 4 आरोपी 1. फिरोज पुत्र जलाउद्दीन 2. फरदीन पुत्र शबाबुद्दीन 3. सलीम पुत्र जमील अहमद 4. दानिश पुत्र यासीन को सेक्टर-14 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी एवं स्नेचिंग के 60 आई फोन, 10 मल्टीमीडिया फोन, 28 आईपैड, 1 टैबलेट, 265 मोबाइल फोन के पार्ट्स, 01 टीवी डिवाइस (एप्पल), 01 स्कूटी बरामद की गई है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

नाम बदलकर जाते थे मोबाइल चोरी करने
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के आस-पास घूम‑घूमकर ऐसे स्थानों को चिह्नित करते थे, जहाँ लोगों की भीड़ अधिक रहती है। ऐसे स्थानों पर वे मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की चोरी व स्नेचिंग करते थे। इसके अलावा जहाँ जनसभाएँ होती थीं, वहाँ अभियुक्त भीड़ में आम समर्थक बनकर शामिल हो जाते थे। हिंदू जनसभाओं में शक से बचने के लिए वे अपने मुस्लिम नाम बदलकर हिंदू नाम रख लेते थे, जिससे किसी को उन पर संदेह नहीं होता था। भीड़ का फायदा उठाकर वे महंगे और ट्रेंड में चल रहे आईफोन व स्मार्ट मोबाइल फोन आसानी से चोरी कर लेते थे, जिनकी बाजार में काफी मांग रहती है। चोरी किए गए मोबाइल फोन और उनके पार्ट्स को मांग के अनुसार बेचकर वे अच्छा पैसा कमा लेते थे।

 

यह भी पढ़ें : गुरु फरार, चेले गिरफ्तारः लूट करने की ट्रेनिंग ली और दे दिया वारदात को अंजाम

यहां से शेयर करें