नोएडा स्टेडियम में15वें उत्तराखंड महाकौथिग मेले का आयोजन, इस बार ये रहेंगा खास

नोएडा । उत्तराखंड की समृद्ध लोक-संस्कृति, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के उद्देश्य से पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था (रजि.) द्वारा 15वां उत्तराखंड महाकौथिग मेला 19 से 25 दिसंबर  तक सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
नोएडा मीडिया क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने बताया कि सात दिवसीय मेले में लोकनृत्य, लोकगीत, जागर, पारंपरिक वाद्ययंत्र, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी। अध्यक्ष हरीश असवाल ने कहा कि इस वर्ष महाकौथिग का मुख्य मंच उत्तराखंड के जागेश्वर धाम मंदिर की थीम पर सजाया जाएगा।
चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल ने बताया कि मेले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शिरकत करेंगे। हर दिन विभिन्न लोक गायक-गायिकाओं की प्रस्तुति होगी, जिनमें पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण, विवेक नौटियाल, दीपा नागरकोटि, राकेश खनवाल, किशन महिपाल, रेशमा शाह, कैलाश कुमार, ललित फौजी, अमित सागर, मेघना चंद्रा, सरिता पौडेल, अजय ढौंडियाल, दीवान कनवाल, मंगलेश डंगवाल, गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, कल्पना चौहान, हेमा भैसोड़ा, रोहित चौहान शामिल होंगे।
मेला में खाने के शौकीनों के लिए 30 से अधिक स्टॉल लगेंगे, जिनमें मंडवे की रोटी, झंगुरे की खीर, अरसा, चैसोणी, कंडाली का साग, बाल मिठाई और अन्य उत्तराखंडी व्यंजन उपलब्ध होंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान राजेंद्र चौहान, कल्पना चौहान, आदित्य घिल्डियाल, हरीश असवाल, इंदिरा चौधरी, जगत रावत, शीला पंत, रजनी जोशी, सत्येंद्र नेगी, नीरज रावत सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Noida News: रास्ता बनाने के लिए बिल्डर पर पेड़ों की अवैध कटाई का आरोप

यहां से शेयर करें