Noida News: नोएडा की थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बाइक पर सवार होकर मोबाइल लूट और चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अब तक 400 से अधिक मोबाइल लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद का दावा
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि जोन के कई थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाएं सामने आई थीं। इसके बाद एसीपी स्वतंत्र सिंह की अगुवाई में सेक्टर-58 के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्तव में वारदात करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई।
मुखबिर ने बुधवार की सूचना पर सेक्टर-60 की सर्विस रोड पर दो बाइक पर सवार चार लोग वारदात करने की साजिश रच रहे हैं। सूचना पर पहुंची टीम ने घेरेबंदी कर चारों संदिग्धों को दबोच लिया और पूछताछ करनी शुरू कर दी। पहले तो बदमाशों ने कुछ नहीं बताया पर जब पुलिस टीम ने सख्ती की तो आरोपियों ने कहा कि वे मोबाइल लुटते हैं। इसके अलावा पीजी समेत अन्य स्थानों से मोबाइल चोरी करते हैं। आरोपियों की पहचान बस्ती जिले के पिकुलिया निवासी विजय उर्फ पाती, मैनपुरी के किसनी निवासी अमन, चोटपुर कॉलोनी निवासी रितेश और बिहार के मोतिहारी निवासी कमरू के रूप में हुई। सभी आरोपी वर्तमान में गढ़ी चैखंडी गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं। बदमाशों ने पुलिस को अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी एक टीम गठित कर दी गई है। बदमाशों के पास से लूट और चोरी के 52 मोबाइल, दो बाइक और चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने क्यों कहा, बुलडोजर का ड्राइवर चाबी लेकर भाग गया..

