गोवा नाइटक्लब कांड में बड़ा खुलासा : हादसे के दौरान ही लूथरा ब्रदर्स ने बुक की थी थाईलैंड फ्लाइट

Goa nightclub scandal :

Goa nightclub scandal : नई दिल्ली। गोवा के चर्चित नाइटक्लब हादसे की जांच अब नए मोड़ ले रही है। 6 दिसंबर की रात अरपोरा स्थित क्लब में लगी भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई थी। अब जांच में सामने आया है कि हादसे के तुरंत बाद क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा देश छोड़ने की तैयारी में जुट गए थे।

Goa nightclub scandal :

हादसे के दौरान ही बुक की थाईलैंड फ्लाइट

अधिकारियों के अनुसार, लूथरा ब्रदर्स ने 7 दिसंबर की रात 1:17 बजे MakeMyTrip के जरिए फुकेट जाने के लिए फ्लाइट टिकट बुक किए, जब पुलिस और फायर सर्विस की टीमें अभी भी आग बुझाने और लोगों को बचाने में लगी थीं। इमिग्रेशन रिकॉर्ड की मानें तो दोनों भाई इंडिगो फ्लाइट 6E 1073 से सुबह 5:30 बजे दिल्ली से फुकेट रवाना हुए।

ट्रांजिट अग्रिम जमानत पर कोर्ट में बहस

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में बुधवार को दोनों भाइयों की ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में उन्होंने गिरफ्तारी से चार सप्ताह की सुरक्षा और थाईलैंड से बिना हिरासत में लिए भारत लौटने की अनुमति मांगी है।

सह-मालिक अजय गुप्ता गिरफ्तार

क्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को दिल्ली में पकड़ा गया। गुप्ता पहले लापता थे, उनके घर पर ज्ञापन देने के बावजूद नहीं मिलने पर पुलिस ने उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था। अब गुप्ता को मेडिकल जांच के बाद पूछताछ के लिए गोवा ले जाया जाएगा। एक अन्य को-ओनर और ब्रिटिश नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ भी LOC जारी है।

मोबाइल फोन और गाड़ियों में भी गड़बड़ी

जांच में खुलासा हुआ है कि लूथरा भाइयों के मोबाइल फोन में लगा सिम कार्ड उनके पुराने ड्राइवर राम हरि सिंह के नाम पर था। इसके अलावा परिवार के पास मौजूद लग्जरी गाड़ियों की संख्या को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।

सूत्रों का दावा है कि 2020 तक परिवार के पास तीन कारें थीं, लेकिन भागने से पहले इनकी संख्या बढ़कर चार से अधिक हो गई—और अब ये गाड़ियां गायब हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या थाईलैंड रवाना होने से पहले गाड़ियों को जानबूझकर हटाया गया।

गोवा स्थित घर भी सुनसान मिला

नाइटक्लब हादसे के बाद से लूथरा परिवार का गोवा स्थित नया घर बंद पड़ा है। अंदर केवल एक कुत्ता मिला, बाकी सब कुछ खाली है। दोनों भाइयों के खिलाफ जारी इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस अब भी प्रभावी है। यदि आप चाहें, मैं इस खबर का छोटा संस्करण, हेडलाइन, या टीवी बाइट स्टाइल में भी बना सकता हूँ।

Goa nightclub scandal :

यहां से शेयर करें