Noida News: नोएडा में होम बायर्स परेशान है कि उनको फ्लैट का मालिकाना हक कैसे मिले। लेकिन अब समस्याओं का लगातार समाधान हो रहा है। इस क्रम में सेक्टर 33 स्थित उप निबंधन कार्यालय में सेक्टर 76 में बनी आम्रपाली सिलिकॉन सोसाइटी (Amrapali Silicon Society) के तैयार फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 236 फ्लैटों की रजिस्ट्री रुपये का राजस्व उप निबंधन विभाग को मिला। ऐसे में 236 परिवारों को उनके घर का मालिकाना हक मिल गया है।
आईजी प्रबंधन नेहा शर्मा ने लिया जायजा
वहीं सेक्टर 33ए स्थित उप निबंधन कार्यालय में संडे को लगाए गए शिविर और कार्यालय का जायजा लेने महानिरीक्षक (आईजी) प्रबंधन आईएएस नेहा शर्मा पहुंची। उन्होंने शिविर का उद्घाटन किया। आईजी ने पूरे कार्यालय परिसर और अभिलेखागार का निरीक्षण किया। साथ ही रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों से विभाग के कार्यों का फीडबैक भी लिया। उन्होंने विभागीय कार्यों और व्यवस्थाओं से संतोष व्यक्त किया। इसके अलावा समय समय पर इसी तरह के शिविर लगाकर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए गए। अब अन्य सोसाइटी के बायर्स को भी उम्मीद की किरण दिखी है।
यह भी पढ़ें: ग्रेनो प्राधिकरण का नया प्लानः अब बाजारों को कूड़ा मुक्त करने को चलाया अभियान

