Bollywood Wedding: एक्टर ने बहन को बताया ‘परिवार की धड़कन’, शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर हुआ इमोशनल

Bollywood Wedding: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन डॉ. कृतिका तिवारी की शादी के मौके पर इमोशनल हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ बेहद खास तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें कृतिका को दुल्हन के रूप में सजकर मंडप की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है। कार्तिक ने अपनी बहन को ‘परिवार की धड़कन’ कहते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा, जिसमें उन्होंने बचपन की यादों और बहन के नए सफर पर गर्व जताया।

कृतिका ने 4 दिसंबर को पायलट तेजशवी कुमार सिंह से शादी रचाई। यह शादी ताज उषा किरण पैलेस में संपन्न हुई, जो एक फेयरीटेल जैसी रही। कार्तिक ने पोस्ट में लिखा, “कुछ दिन ऐसे होते हैं जो चुपचाप आपकी दुनिया बदल देते हैं… आज का दिन ऐसा ही था। अपनी किकी को दुल्हन के रूप में देखना ऐसा लगा जैसे सालों की यादें एक पल में सिमट गईं। किकी, मैंने तुझे देखा है छोटी बच्ची से, जो मेरे पीछे-पीछे दौड़ती रहती थी, और आज तू इस शानदार दुल्हन के रूप में अपनी नई जिंदगी में कदम रख रही है, इतनी खुशी और ताकत के साथ।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं गर्व महसूस करता हूं कि तू ऐसी महिला बनी है, तेरे मूल्यों पर गर्व है, और हर हंसी, झगड़े, राज और याद के लिए आभारी हूं। आज जब तू आगे बढ़ी, तो मेरा दिल तेरे साथ ही रहा। तू नई शुरुआत कर रही है, लेकिन हमेशा मेरी छोटी बहन ही रहेगी – हमारे परिवार की धड़कन।” कार्तिक ने दूल्हे तेजशवी की भी तारीफ की और लिखा, “तेजशवी जैसे सच्चे और देखभाल करने वाले इंसान के साथ तुझे वो दुर्लभ प्यार मिला है, जो जिंदगी में एक बार ही मिलता है। ये नया सफर तुझे वो सब दे, जो तूने कभी सपनों में सोचा भी न था, छोटी।”

तस्वीरों में खुशहाल दंपति, कृतिका का मंडप की ओर वॉक और पूरा परिवार नजर आ रहा है। कृतिका ने भाई के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए कहा, “ये मेरा पूरा जहां एक एल्बम में… इसे देखकर इतने आशीर्वादों को एक पल में गिन रही हूं – अभिभूत हूं।” डॉ. कृतिका तिवारी हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट हैं, जबकि तेजशवी एक पायलट हैं। शादी से पहले कार्तिक ने ‘तेरा यार हूं मैं’ गाने के साथ एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें बहन के साथ उनके बंधन की झलक दिखी।

कार्तिक इन दिनों अपनी बहन की शादी की खुशियों में डूबे हुए हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर उत्सव की झलकियां साझा कर रहे हैं। कामकाजी मोर्चे पर, कार्तिक जल्द ही ‘तू मेरी मैं तेरी, मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म में नजर आएंगे, जो क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसमें उनके साथ अनन्या पांडे भी हैं।

यह शादी न केवल परिवार के लिए बल्कि फैंस के लिए भी खास रही, क्योंकि कार्तिक की भावुकता ने सबके दिलों को छू लिया। फैंस लगातार उनके पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं।

यहां से शेयर करें