Ghaziabad news पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ ने शुक्रवार को ग्रामीण जोन में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय में विशेष क्राइम मीटिंग आयोजित की। बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण जोन, सभी सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त और ग्रामीण जोन के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जोन में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करना, अपराध नियंत्रण की रणनीतियों पर चर्चा करना और वर्ष 2026 में संभावित अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित करना था। पुलिस आयुक्त ने कमिश्नरेट के गठन के तीन वर्षों में घटित अपराधों का विस्तृत आंकलन प्रस्तुत किया और अगले वर्ष अपराधों में उल्लेखनीय कमी लाने का लक्ष्य रखा। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर सुनिश्चित की जाए। पुलिस आयुक्त श्री गौड़ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाके में चौकसी बढ़ाई जाए, समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाए और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जाएं।
पुलिस आयुक्त ने बैठक में निम्नलिखित निर्देश दिए गए
-वाहन चोरी, लूट, छिनैती, महिलाओं से संबंधित अपराधों और अन्य संज्ञेय अपराधों में कमी लाने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी अमल करना।
– चिन्हित हॉटस्पॉट्स और संभावित अपराध स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर निरंतर गश्त करना।
-संगठित अपराध, गैंगस्टर गिरोह और आपराधिक नेटवर्क पर निगरानी और आवश्यकतानुसार गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई।
– सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण, संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाना और रात्रिकालीन गश्त सघन करना।
-महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सार्वजनिक स्थानों, शिक्षण संस्थानों और बाजारों में पुलिस उपस्थिति बढ़ाना तथा महिला हेल्पलाइन का प्रचार-प्रसार।
– यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु विशेष ट्रैफिक प्लान लागू करना और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई।
-प्रत्येक वादी संवाद दिवस पर थानों में नागरिकों को उनके अभियोगों की प्रगति से अवगत कराना और शिकायतों का प्रभावी निवारण।
-सोशल मीडिया पर निगरानी और अफवाह फैलाने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई।
Ghaziabad news

