Ghaziabad news अवैध निर्माण और अनधिकृत कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की कार्रवाई लगातार जारी है। उपाध्यक्ष नंदकिशोर कलाल के निर्देश पर बुधवार को ग्राम डासना क्षेत्र में लगभग 3000 वर्गगज भूमि पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया।
जीडीए प्रवक्ता रुद्रेश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रभारी प्रवर्तन जोन-05 के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में खसरा संख्या 3823 मीटर, उस्मानगढ़ी, गंदे नाले के पास कच्ची सड़क, बाउंड्रीवाल और अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। यह निर्माण दिनेश कुमार, राकेश कुमार और लोकेश कुमार पुत्रगण बनवारी लाल द्वारा कराया जा रहा था।
इसके अतिरिक्त अर्बन होम सोसाइटी क्षेत्र में उमेश शर्मा और रक्षा गुप्ता द्वारा सड़क व ओपन स्पेस पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय डेवलपर्स व निर्माणकतार्ओं ने विरोध प्रदर्शन किया, मगर प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान निर्बाध रूप से जारी रखा गया। सहायक अभियंता प्रवर्तन जोन-05 ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना स्वीकृति के किसी भी निर्माण को प्राधिकरण नहीं बख्शेगा। ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल सहित प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहा। जीडीए वीसी ने दोहराया कि शहर में गैरकानूनी कॉलोनियों पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी और ऐसी किसी भी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad news

